Last Update 14,July 2022
अगर आपभी एकऐसा गेम खेलना चाहते है जो रेअलास्टिक हो तो आपको इन गेमो को जरुर खेलना चाहिए यह गेम एक्शन और एडवेंचर से भरा हुआ है और इन गेम्स को खेलते वक्त आपको बिलकुल रियल लगने वाला है इस लिस्ट में हमने आपके लिए अक ऐसा गेम रखा है जो आपको वास्तविक दुनिया का अनुभव करवा सकता है आप आपने सहर या पसंदीदा जगह को गेम में देख सकते है जैसे ताजमहल , पैरिस ,फ़्रांस आदि ।
हम आपके लिए लाए है बेहतरीन रियालास्टिक गेम्स के लिस्ट जो आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है हो सकता है आप इन्मेसे कुछ games को खेले या जानते होंगे मगर मेरा यकीन कीजिए ये लिस्ट आपको फिर भी पसंद आयेगी ।
1 . Watch dogs legion
इस गेम की ग्राफिक बहुत ही हाई और लियालास्टिक इफेक्ट है और अगर आपको हैकिंग में दिलचस्पी है तो आपको इसे जरूर खेलना चाहिए यह आपको बहुत ही अच्छा लगेगा ये गेम हैकिंग पर आधारित है इसमें आपको हैकिंग से सम्बंधित मिशन मिलता है और आप इस गेम में बहुत सारी चीजों को हैक भी कर सकते है जैसे अगर आपको कार की जरूरत है तो आप किसी भी कर को हैक करके अपने यूज में ले सकते हो या फिर आप किसी भी player के फोन को हैक कर सकते हो या आप ट्रैफिक को हैक करके कंट्रोल भी कर सकते हो इसके अलावा ये गेम open world भी है
इस गेम की ग्राफिक watch dog 2 से तुलना करे तो watch dog legion कफी अच्छी है इसमे आपको रेट रेसिंग भी काफी अच्छी देखने को मिलती है।
आप watch dog legion को खेलना चाहते है तो यह गेम आपको XBOX ONE, XBOX SERIES X, PS4, PS5, PC, और STADIA पर उपल्ध है आप इसे इन सभी प्लेटफॉर्म पर खेल सकते है।
2. Microsoft flight simulator
जैसा कि आपको इसके नाम से ही मालूम चल ही गया होगा कि यह गेम microsoft का है इस गेम में आपको कई पॉपुलर मॉडल के प्लेन मिलते है जिसे आप चला के पायलेट का अनुभव प्राप्त कर सकते है इस गेम में खासबात यह है कि इस गेम में रीयल लाइफ एलिमेंट यूज किया गया है और सभी बहुत ही डिटेल में है जिसके कारण आप अपना घर भी खोज सकते हो या फिर आप अपने पसंदीदा जगह को जा कर देख सकते है ऐसी ऐसी जगह पर आप जा सकते हो जहा आप रीयल लाइफ में नहीं गए हो और आप जाना चाहते हो आप जा सकते हो इस गेम की ग्राफिक बहुत ही बेहतरीन है आपको गेम की सभी चीज बिल्कुल वास्तविक लगेगी अगर आपको एम्यूलटर गेम्स पसंद है तो आपको इसे जरूर खेलना चाहिए इस गेम की हाल ही में न्यू अपडेट भी आई है।
आप Microsoft flight simulator को खेलना चाहते है तो यह गेम आपको Pc,Xbox पर उपल्ध है आप इसे इन सभी प्लेटफॉर्म पर खेल सकते है।
3. Forza horizon 5
यह एक racing game है इस गेम की खास बात यह है कि यह गेम आपको बहुत ही अच्छी वास्तविक ग्राफिक देता है और इसके weather effect और racing location कमाल की हैं जो इसे और भी बेहतर बनाती है इस गेम को खेलने में और भी मजा आता है जब आप इसे car controller की सहायता से खेलते है यह गेम आपको बिलकुल रीयल कार का अनुभव देगा अगर आपके पास Pc है तो आपको जरूर खेलना चाहिए।
आप Forza horizon 5 को खेलना चाहते है तो यह गेम आपको Pc,Xbox और PS4 पर उपल्ध है आप इसे इन सभी प्लेटफॉर्म पर खेल सकते है।
4. Cyberpunk 2077
यह गेम फ्यूचर पर बनी हाई ग्राफिक रियलिस्टिक गेम है यह गेम जब लॉन्च हुई थी तो 18Million copy बिक गई थी तो आप खुद ही शोच सकते हो इस गेम में आपको एक night city देखने को मिलती है इस गेम के केरेक्टर आधे रोबोट और आधे इंसान भी देखने को मिलेंगे इस गेम में आप फ्यूचर का मज़ा ले सकते हो इसकी ग्राफिक बहुत ही बेहतरीन है ।
आप Cyberpunk 2077 को खेलना चाहते है तो यह गेम आपको Pc,Xbox,Ps4 और PS5 पर उपल्ध है आप इसे इन सभी प्लेटफॉर्म पर खेल सकते है।
5. Assassin's Creed Valhalla
यह गेम बहुत ही पॉपुलर गेम सीरीज assassins creed का पछुवा सीरीज है इस गेम की शुरुआत होती है 872 से 878 AD के अंदर जो Vikings का जमाना हुआ करता था इस गेम में आपको साइड मिशन भी देखने को मिलेंगे इसका ग्राफिक बहुत ही बेहतरीन है इस गेम में आपको एक्शन और एडवेंचर देखने को मिलेगी।
आप watch Assassin's Creed Valhalla को खेलना चाहते है तो यह गेम आपको Pc,Xbox,Ps4 और Ps5 पर उपल्ध है आप इसे इन सभी प्लेटफॉर्म पर खेल सकते है।